आखिर क्यों जरुरी है रिश्ते निभाना?
इंसान समाज में रहने वाला एक ऐसा अनोखा जीव है जो अगर लोगों से पारस्परिक संबंध और आपसी सहयोग कायम न करे, या फिर एक दूसरे का समर्थन हासिल नहीं करे तो बहुत जल्द उसके हालात सख्त और ज़िन्दगी अजीरन बन जाती है। किसी से भेंट मुलाकात ना करने के चलते वह जिन्दगी के सफर में तन्हा अकेला पड़ जाता है और इस तरह उसके सफर की कठिनाइयां समय गुजरने के साथ बढ़ती चली जाती हैं। एक दूसरे से मिलना- जुलना और रिश्ते निभाना दुनिया के हर इन्सान की मजबूरी और उसके प्राकृतिक स्वभाव का अटूट हिस्सा है जिसके बिना उसके जीवन में खुशनुमा हालात की गाड़ी पटरी से कभी भी उतर सकती है। मतलब ये कि जिंदगी में रिश्ते निभाना बेहद ज़रूरी है। आइए जानते हैं कि मानव जीवन में आपसी संबंधों का इतना ज़्यादा महत्व क्यों है? दुनिया में जो भी इंसान एक दूसरे से प्रेम करते हैं उनमें या तो वे सामने वाले के ज्ञान, हुस्न या आकर्षण, दौलत, सामाजिक स्तर, अच्छे व्यवहार और बरताव या वर्चस्व शामिल रहा करते हैं। कोई किसी लड़की या लड़के के हुस्न पर फिदा हो जाता है तो कोई दौलत देखकर दोस्त बनाता है। कोई किसी के सामाजिक स्तर से इतना प्रभावित हो जाता है कि उसके